साहोर, माळागढ़, महाजन दी हट्टी और अब महाजन...होने को तो दुनिया में महाजन जैसे लाखों गांव-कस्बे होंगे, मगर महाजन विशिष्ट है. अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, गौरवपूर्ण अतीत, धर्म, कला.साहित्य,वीरता की गौरव गाथाओं के कारण महाजन एक मिथक से कम नहीं.अन्तर्जाल के आंगन में महाजन की धरती पर आपका स्वागत है. राम-राम.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें